विधायक ने किया पेयजल योजनाओ का शिलान्यास
फोटो -शिलान्यास में शामिल विधायक व अन्य
प्रहलाद महली ब्यूरो चीफ झाफ्रं बोकारो
जरीडीह प्रखंडअंतर्गत अराजु,बेलडीह, गांगजोरी अरालडीह,बॉघडीह दक्षिणी,टॉड बालीडीह,जैना,तथा तॉतरी उतरी पंचायतों मे विधायक मद से निर्मित आठ जल समृदि योजनाओ का शिलान्यास मंगलवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिह ने किया।विधायक जय मंगल ने कहा की क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने का पहल है। विकास कार्य की रफ्तार तेज हो रही है। हेमंत सरकार जनसमस्याओं को दुर करने के प्रति गंभीर है।कहा कि जनता हित के काम एक भी छुटे नही।समस्या बताएं निदान होगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, निरजंन मिश्रा, सनत मिक्षा, आयुष माथुर,मुकुंद केवट,संतोष महतो, बिनोद महतो,राम विलास ,मुकेश ,राजेश सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।