मान सम्मान की जिंदगी व सुरक्षित भविष्य के लिए ऑटो चालकों को एकजुट होने की जरूरत : विजय सिंह
बसंत कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ झाफ्रं गुमला
झारखंड कामगार ऑटो यूनियन गुमला के तत्वधान में टोटो चौक स्थित मैदान में जनसंपर्क अभियान के तहत ऑटो चालकों की बैठक प्रदीप मिंज व नसीम खान की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई | बैठक के मुख्य अतिथि झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि मान सम्मान की जिंदगी व सुरक्षित भविष्य के लिए ऑटो चालकों को एकजुट होने की जरूरत है तभी आप की समस्याओं का समाधान हो सकेगा | झारखंड कामगार ऑटो यूनियन का गठन टेंपो स्टैंड की व्यवस्था तथा डीजल के महंगाई के हिसाब से भाड़ा तय करने जैसे ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए की जा रही है , जिसे समझते हुए यूनियन को मजबूत बनाने की अपील श्री सिंह ने की है | झारखंड कामगार ऑटो यूनियन के जिला प्रभारी सावना भगत ने कहा कि यूनियन को मजबूत बनाये बगैर हमारी बुनियादी जरूरत पूरी नहीं होगी , इसलिए सैकड़ों की तादात में यूनियन से ऑटो चालको को जोड़ने की आवश्यकता है | बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए चालको ने स्वयं मास्क लगाते हुए लोगों को भी मास्क लगाने का सुझाव देने के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने , यूनियन को मजबूत बनाने के अलावा यूनियन का विस्तार व मजबूतीकरण के लिए कई निर्णय लिए गए हैं |
बैठक में सुदेश्वर तिवारी , जयधर्मेश उरांव , नसीम खान , जनरल खान , हरि प्रसाद , रंजीत प्रजापति , बंधु उराँव , प्रदीप उरांव , अमर उरांव , धीरज सोनी , शेखर राम , शमशाद आलम , मजीद आलम , कमल साहू , जुनैद आलम , बजरंग प्रसाद , दीपक कुमार गुप्ता , तबरेज आलम के अलावे काफी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित थे |